चन्द्रगुप्त जी का फ़्रांस से करीब 40 साल पुराना रिश्ता है, एक फ्रांसीसी कल्चरल सोसाइटी जो अहमदाबाद में 1981 में बनी थी, मोदीजी उसके पहले सदस्य थे 125/- मेम्बरशिप फीस दी गई थी. आज फ़्रांस दौरे पर यह रसीद काम आईं
Note..
1981 में एक आम मिडिल क्लास वर्ग की सैलरी 300-400 से अधिक नहीं थी, उसमें से कोई भी व्यक्ति 125 रुपया मेम्बरशिप फीस देने की कल्पना भी नहीं कर सकता होगा.. तब भी एक फकीरी तो थी ही वहां इससे इंकार नहीं कर सकते!
✍️ UP 18 NEWS से आशीष मोदनवाल की रिपोर्ट