Friday, August 29, 2025

आकाशिय बिजली से पिता पूत्र की मौत सोनभद्र,

आकाशिय बिजली से पिता पूत्र की मौत
सोनभद्र

रयपुर थाना सरयीगढ चौकी अन्तर्गत नगपुर गाँव निवासी धनंजय मौर्य पूत्र अभिलाष मौर्य उम्र 28वर्ष अविनाश मौर्य पुत्र राम नारायण मौर्य उम्र 55 वर्ष घर के बाहर दरवाजे पर यूकेलिप्टस के बृक्ष के पास अपने छप्पर में शुक्रवार दोपहर लगभग 1.30 के करीब में बैठे थे आकाशिय बिजली अचानक पेड़ पर गिरी छप्पर में बैठे पिता पूत्र आकाशिय बिजली के प्रभाव में आ गये आनन फानन में लोग ओइनी अस्पताल ले गये जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया चौकी इंचार्ज बजरंग बली चौबें ने बताया कि अभिलाष के बड़े भाई की तहरीर पर पोस्टमार्टम की कार्रवाई चल रही है !

TTM news se Chandra Mohan Shukla ki report

 

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir