बारहवीं के छात्र को सरेराह मनबढो ने पीटा फूटा सर हुआ बेहोश भागे हमलावर,चार लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज एक को पुलिस ने किया गिरफ्तार बाकी की तलाश जारी
वाराणसी/-लालपुर-पांडेयपुर थाना क्षेत्र के रमरेपुर संजय नगर कालोनी पहड़िया निवासी बारहवीं के छात्र को मनबढ युवकों द्वारा गुरुवार को सरेराह जमकर पीटने व लुहलुहान करने का मामला प्रकाश में आया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक उपरोक्त पता निवासी सुजीत सिंह ने लालपुर-पांडेयपुर थाना पर एक शिकायती पत्र देते हुए पिंटू सिंह,मट्टर यादव,सचिन राय व अवनीश पटेल पर आरोप लगाया है कि इन सभी मनबढ़ों ने मिलकर मेरे पुत्र आदर्श सिंह को रास्ते मे रोककर पूर्व रंजिश व पूर्व प्लानिंग षडयंत्र के तहत गाली गलौज देने का कार्य किये जिसका विरोध मेरा पुत्र आदर्श ने किया तो मनबढ़ युवकों ने मेरे पुत्र पर लाठी डंडे व राड से जानलेवा हमला बोल दिए जिससे मेरे पुत्र आदर्श का सर फट गया और खून बहने लगी और वह जमीन पर गिरकर बेहोश हो गया,यह देख हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले।
जिस पर पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ धारा 308,427 सहित अन्य मामले में मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी सचिन राय को गिरफ्तार कर लिया है शेष आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।
UP 18 NEWS से शुभम् की रिपोर्ट