Friday, August 29, 2025

गाजीपुर काव्य महाकुम्भ एवं गाजीपुर दर्पण सम्मान समारोह 6 अगस्त 2023 को

गाजीपुर काव्य महाकुम्भ एवं गाजीपुर दर्पण सम्मान समारोह 6 अगस्त 2023 को दोपहर 1 बजे से, नगसर हाल्ट थाना एवं रेलवे स्टेशन के निकट होगा –
कवि इंद्रजीत तिवारी निर्भीक
गाजीपुर जिला अंतर्गत नगसर हाल्ट थाना एवं रेलवे स्टेशन के निकट 6 अगस्त 2023, रविवार को दोपहर 1 बजे से, प्रेरणा हिन्दी प्रचारिणी सभा-उत्तर प्रदेश के प्रदेश संयोजक कवि इंद्रजीत तिवारी निर्भीक के प्रमुख संयोजन/संचालन में वरिष्ठ कवि धर्मदेव यादव के अध्यक्षता में पूर्व जिला जज एवं अंतर्राष्ट्रीय गज़लकार डॉ. चंद्रभाल सुकुमार, वाराणसी रेल विकास निगम के अपर मंडल रेल महाप्रबंधक कवि विजय मिश्र बुद्धिहीन, वरिष्ठ पत्रकार एच. पाण्डेय, श्रीप्रकाश कुमार श्रीवास्तव गणेश, वरिष्ठ पत्रकार सूर्यकुमार सिंह सहित अनेकों विशिष्ट लोगों के संरक्षण में गाजीपुर काव्य महाकुम्भ एवं गाजीपुर दर्पण सम्मान समारोह का आयोजन होगा। जिसमें भारत वर्ष के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े प्रतिभाशाली अनेकों लोगों का सर्वदलीय नागरिक अभिनन्दन भी किया जाएगा।
उक्त आयोजन विशेष रूप कजरी काव्य,गायन का कार्यक्रम होगा। सहभागी बनने के इच्छुक कवि, कलाकार एवं सम्मान समारोह में शामिल होने के इच्छुकजन मोबाईल नम्बर -9450364292 या 6306057870 पर संपर्क कर सकते हैं।यह जानकारी स्वागत संयोजक

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir