जल जीवन मिशन के अंतर्गत वाराणसी जिले की 8 ब्लाकों में पंचायत प्रतिनिधियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम करवाया गया जिसका प्रारंभ 26 मई से काशी विद्यापीठ ब्लॉक में तथा 12 जून से पिंडरा एवं बड़ागांव ब्लॉक, 19 जून से चिरईगांव और चोलापुर ब्लॉक ,26 जून से सेवापुरी और हरहुआ ब्लॉक तथा 5 जुलाई से 24 जुलाई तक आराजी लाइन ब्लॉक का प्रशिक्षण कराया गया जिसमें सभी ब्लॉक के खंड विकास अधिकारी ,सहायक विकास अधिकारी ,ब्लॉक प्रमुख ,प्रधान संघ अध्यक्ष ,प्रधान संघ उपाध्यक्ष , डीपीएमयू से चंद्रकांत सिंह एवं उनकी टीम ,आयोजक संस्था चाइल्ड एंड यूथ वेलफेयर सोसाइटी की तरफ से जिला कार्यक्रम समन्वयक मृदुल प्रकाश दीक्षित व टीम के अन्य सदस्य पवन मिश्रा, निलेश यादव ,सोनू वर्मा, अंकुर वर्मा ,रजनीश शुक्ला ,आशुतोष पटेल , हरिशंकर मिश्रा, प्रतुल तिवारी ,शिवम ,अनूप, कमलेश ,प्रणव, शशिकांत एवं अर्जुन मौजूद रहे
✍️ UP 18 NEWS से आशीष मोदनवाल की रिपोर्ट