*आज दिनाँक 27 जून 2021 को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के मन की बात व वृक्षारोपण कार्यक्रम राजातालाब मण्डल के जयापुर शक्ति केंद्र पर सुनते हुए। मन की बात में प्रधानमंत्री जी ने सभी से आह्वान किये की सभी को जागरूक कर लोगों के बीच में लेकर जो भ्रम पैदा हो रहा है वह दूर कर लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करने के लिए प्रत्येक लोगों को अपने दो परिवार व अगल बगल के सभी को लगवाने के लिए कहे इस अवसर पर भाजपा राजातालाब मण्डल उपाध्यक्ष अनिल पांडेय जी,आई . टी. सेल. श्री प्रकाश उपाध्याय जी शक्ति केंद्र संयोजक श्री पंकज पटेल जी,बूथ अध्यक्ष धर्मेंद्र जी, चंदन पटेल जी, धीरेंद्र पटेल जी, बबलू जी,अनिल जी, रवि जी,रामचंद्र जी, मुरली जी आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के साथ मैं मण्डल महामंत्री व मन की बात कार्यक्रम के शक्ति केंद्र अतिथि सुजीत कुमार पाल जी उपस्थित थें।*