Friday, August 29, 2025

पुलिस लाइन चुर्क में जनपद सोनभद्र से सेवानिवृत्त हुए 06 पुलिसकर्मियों को पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा शॉल भेंट कर उन्हे भावभीनी विदाई दी गयी

पुलिस लाइन चुर्क जनपद सोनभद्र में6 पुलिस कर्मियों की भाव भीनी बिदाई
सोनभद्र,
पुलिस लाइन चुर्क में जनपद सोनभद्र से सेवानिवृत्त हुए 06 पुलिसकर्मियों को पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा शॉल भेंट कर उन्हे भावभीनी विदाई दी गयी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य व अच्छे स्वास्थ्य की कामना की गयी । इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे ।
सेवानिवृत्त हुए पुलिस कर्मियों का विवरण-
उ0नि0– श्री लाल साहब सिंह
उ0नि0– श्री एकराम खां
उ0नि0– श्री कृष्ण देव सिंह
उ0नि0– श्री हनुमान सिंह यादव
उ0नि0– श्री पवन कुमार सिंह
मु0आरक्षी– श्री अमर सिंह

TTM NEWS

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir