Friday, August 29, 2025

मामा के यहां मेहमानी आए युवक की आकाशीय बिजली से मौत

मामा के यहां मेहमानी आए युवक की आकाशीय बिजली से मौत
सोनभद्र,
बभनी थाना क्षेत्र के डुभा गाव मे आकाशीय बिजली से एक युवक की मौत हो गयी तो दुसरा गम्भीर रूप से घायल हो गया।जिसे एम्बुलेस से बभनी अस्पताल भेजा गया।दोनो घर के कुए पर नहा रहे थे।

रविवार को डुभा गाव मे 18 वर्षीय राम प्रसाद पुत्र रमेश निवासी करहिया थाना म्योरपुर डुभा मामा हरि प्रसाद पुत्र रामू के घर घुमने आया था।साथ मे 18 वर्षीय बुद्धी नारायण पुत्र हरि प्रसाद भी स्नान कर रहा था कि अचानक बारिश मे आकाशीय बिजली के चपेट मे आ गया और मौके पर ही राम प्रसाद की मौत हो गयी।वही बुद्धी नारायण गम्भीर रूप से घायल हो गया जिस एम्बुलेश से बभनी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे भर्ती कराया गया है !

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir