Saturday, August 30, 2025

करमा पुलिस व पीएसी बल ने नक्सली गतिविधियों पर अंकुश हेतु जंगल में किया काम्बिंग

करमा पुलिस व पीएसी बल ने नक्सली गतिविधियों पर अंकुश हेतु जंगल में किया काम्बिंग
करमा। (बी एन यादव) पुलिस अधीक्षक अमरेन्द्र प्रसाद सिंह के निर्देश के क्रम में जनपद सोनभद्र में नक्सली संचरण पर प्रभावी रोकथाम रखने, दूरस्थ व पहाड़ी क्षेत्रों के निवासियों से समन्वय स्थापित रखने व जनता में सुरक्षा की भावना बनाये रखने एवं अभिसूचना संकलन के उद्देश्य से
दिनांक 28 जून 2021 को थाना करमा अंतर्गत बंदरदेवा के जंगली व दुरूह क्षत्रों में नक्सली गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने व ग्रामीणों से समन्वय स्थापित करने हेतु करमा पुलिस व पीएसी बल द्वारा संयुक्त रूप से सघन काम्बिंग किया।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir