बिश्व हिन्दू परिषद द्वारा बिबेक शिशु मंदिर में अभ्यास वर्ग दो दिवसीय बैठक सम्पन्न
सोनभद्र/घोरावल
घोरावल तहसील के अंतर्गत विश्व हिंदू परिषद द्वारा संचालित विवेक शिशु मंदिर विद्यालय प्रांगण में एकल विद्यालय अभियान आचार्य मासिक अभ्यास वर्ग अंचल सोनभद्र विभाग विंध्याचल संच शिवद्वार की दो दिवसीय बैठक समाप्त हुई जिसमे मुख्य अतिथि इंजीनियर प्रकाश पांडे प्रभारी घोरावल विधानसभा भाजपा किसान मोर्चा विशिष्ठ अतिथि राकेश पांडे जिला मीडिया प्रभारी भाजपा किसान मोर्चा, लोलारक तिवारी जिला संयोजक अंचल अभियान/अंचल साधक एकल विद्यालय, परमेश्वर पंच प्रमुख शिवद्वार, बुद्ध नारायण अंचल अभियान प्रमुख, सतीश पांडे अजय कुमार व आचार्य बंधु उपस्थित रहे जिसमें उन्हें एकल परिवार के बारे में जानकारी दी गई और संस्कार के बारे में बताया गया जो हमारे भारतीय संस्कार हैं और सभी मास वितरण का भी कार्यक्रम हुआ पंचमुखी शिक्षा (प्राथमिक शिक्षा, आरोग्य शिक्षा, ग्राम विकास, जागरण शिक्षा, संस्कार शिक्षा) के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई कार्यक्रम का संचालन लोलारक तिवारी के द्वारा किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता बुध्दिनारायन ने किया।
TTM NEWS