Friday, August 29, 2025

हरियाली क्वीन नेहा श्रीवास्तव के साथ 60 साल सावन क्वीन का खिताब रेखा शर्मा ने जीता

हरियाली क्वीन नेहा श्रीवास्तव के साथ 60 साल सावन क्वीन का खिताब रेखा शर्मा ने जीता

नव अंशिका फाउंडेशन की ओर से हरियाली उत्सव घिर आये श्यांम , क्वीन कॉन्टेस्ट सीजन -2 का वृहद आयोजन गोमती नगर लखनऊ के पैराडाइज बैक्वेट हाल में रैंप वॉक के साथ सम्पन हुआI

नेहा श्रीवास्तव हरियाली क्वीन 2023

60 साल की हरियाली क्वीन रेखा शर्मा 2023 बनी जिंदादिली की मिशाल

लखनऊ। रेल विहार और शहर की सक्रीय सांस्कृतिक और सामाजिक संस्था नव अंशिका फाउंडेशन की ओर से हरियाली उत्सव “घिर आये श्यांम” क्वीन कॉन्टेस्ट सीजन -2 का वृहद आयोजन हमारी संस्कृति हमारी धरोहर जो हमारी पहचान है अपनी संस्कृति को बढ़ावा देने हेतु हम अपनी आने वाली पीढ़ी को भी अपनी माटी अपने देश से जोड़ कर रखने के लिए तीज पर्व हमारी रीत हमारी प्रीत भगवान शंकर और मां गौरा जी के अथाह प्रेम और समर्पण को दर्शाता है,आरना विश्वकर्मा के द्वारा गणेश वंदना एकदंताय वक्रतुंडाय के साथ कार्यक्रम की शुरुवात दीप प्रज्वलन एमिटी स्कूल की प्रिंसिपल रचना मिश्रा जी के द्वारा की गई फिर राधा कृष्ण का मनमोहक नृत्य और मयूर नृत्य कलाकारों के द्वारा प्रस्तुती दी गयी , राम चाहे लीला चाहते और नगाड़े संग ढोल बाजे जैसे गीतों पर सरगुन कलसी और मिष्टी शुक्ला का मनभावन नृत्य शुकवार को पैराडाइज बैक्वेट नियर एमिटी स्कूल गोमती नगर लखनऊ में किया गया । इसमें रैंप वॉक के साथ टैलेंट राउंड हुआ रेनू जोशी, रेखा शर्मा, रचना सिंह, विमला राव, आभा कुमार, नम्रता सिंह ,पम्मी मायर ,आनंदित कौशिक ,पूनम पांडे ,संगीता बाजपेई , शाहीन खान,आराधना सिंह, कंचन वर्मा ,डॉक्टर मिथिलेश चतुर्वेदी ,गरिमा श्रीवास्तव , मायर आंटी , सावित्री और संस्था की उपाध्यक्ष नीरा लोहानी,अध्यक्षा संयोजिका नीशू त्यागी सहित अन्य लोग भी शामिल रही।

काली शंकर उपाध्याय की एक रिपोर्ट

मोबाइल नंबर: 9554556060

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir