Friday, August 29, 2025

अब जितने का करोगे रिचार्ज, उतनी ही बिजली कर पाओगे इस्तेमाल करने जा रहा ये काम

अब जितने का करोगे रिचार्ज, उतनी ही बिजली कर पाओगे इस्तेमाल करने जा रहा ये काम

मुख्य अभियंता (रिवेंम्प्ड योजना के प्रभारी) चंद्रजीत कुमार के मुताबिक मीटर लगाने का काम 27 महीने में पूरा होगा। उन्होंने बताया कि जर्मन तकनीक पर आधारित 50.17 लाख प्रीपेड मीटर मंगाए जा रहे हैं।

 

 

पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड पूर्वांचल के 20 जिलों में 15 नवंबर से नए स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाएगा। मुख्य अभियंता (रिवेंम्प्ड योजना के प्रभारी) चंद्रजीत कुमार के मुताबिक मीटर लगाने का काम 27 महीने में पूरा होगा। उन्होंने बताया कि जर्मन तकनीक पर आधारित 50.17 लाख प्रीपेड मीटर मंगाए जा रहे हैं। इस पर 5,131 करोड़ रुपये खर्च होंगे। पूर्वांचल डिस्काॅम की तरफ से प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इससे उपभोक्ताओं को भुगतान में आसानी होगी।

 

नए प्रीपेड मीटर को उपभोक्ता बिजली निगम के एप के जरिये कंट्रोल कर सकते हैं। निगम के अधिकारियों के मुताबिक उपभोक्ता जब घर में रहेंगे, तब इसे ऑन रख सकेंगे। घर से बाहर जाने पर इसे बंद करना होगा। इसकी मदद से उपकरणों की निगरानी की जा सकेगी। फॉल्ट होने पर दूसरे स्थान से ही मीटर से बिजली आपूर्ति को ऑन या फिर ऑफ किया जा सकेगा। बिजली खपत की निगरानी भी की जा सकेगी।

 

मौत से नहीं लगा डर: गर्दन काटने से बचाया तो फिल्मी अंदाज में दे डाली जान, दर्दनाक सीन देख कांपी लोगों की रूह

मेरठ जनपद के दौराला में कनौड़ा गांव निवासी एक युवक ने चाकू से गला काटने की कोशिश की। लोगों ने बचाया तो दोपहर में हाईवे

45 फीसदी उपभोक्ता ही देते हैं बिल

 

 

 

बिजली निगम के मुताबिक अभी 45 फीसदी उपभोक्ता ही बिल का भुगतान करते हैं। स्मार्ट मीटर लगने से उपभोक्ताओं की बकायेदारी नहीं होगी। जितने रुपये का प्रीपेड मीटर रिचार्ज होगा, उतनी ही बिजली इस्तेमाल की जा सकेगी।

UP 18 NEWS से Shweta Dubey की रिपोर्ट …

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir