जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने मगुराही में की धान की रूपाई साथ मे कृषि अधिकारी और नायब तहसीलदार भी रहे मौजूद*
किसानो के हितों में जिलाधिकारी ने दिखाई दरियादिली खेत मे उतरकर की धान की रोपाई की।
सोनभद्र,
जिलाधिकारी ने श्रमिक का भी सम्मान बढाया,कहीं न कहीं जिलाधिकारी की पृष्ठभूमि किसानी से अवश्य जुडी हुई है,जो साक्षात दिखाई दे रही है,यदि इस तरह अन्य अधिकारियो में अपने कार्य स्थल से लगाव हो तो कार्य का सम्मान तो बढेगा ही साथ ही साथ क्षेत्र और जनपद का भी शानदार विकास सम्भव है,इस नेक कार्य और शानदार पहल की।लोगों द्वारा सराहना की गयी!