Friday, August 29, 2025

किसानो के हितों में जिलाधिकारी ने दिखाई दरियादिली खेत मे उतरकर की धान की रोपाई की

जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने मगुराही में की धान की रूपाई साथ मे कृषि अधिकारी और नायब तहसीलदार भी रहे मौजूद*

किसानो के हितों में जिलाधिकारी ने दिखाई दरियादिली खेत मे उतरकर की धान की रोपाई की।
सोनभद्र,

जिलाधिकारी ने श्रमिक का भी सम्मान बढाया,कहीं न कहीं जिलाधिकारी की पृष्ठभूमि किसानी से अवश्य जुडी हुई है,जो साक्षात दिखाई दे रही है,यदि इस तरह अन्य अधिकारियो में अपने कार्य स्थल से लगाव हो तो कार्य का सम्मान तो बढेगा ही साथ ही साथ क्षेत्र और जनपद का भी शानदार विकास सम्भव है,इस नेक कार्य और शानदार पहल की।लोगों द्वारा सराहना की गयी!

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir