Friday, August 29, 2025

वाराणसी के कवि व शायर श्रवण कुमारका लखनऊ में सम्मान    राज्य कर्मचारी साहित्य संस्थान लखनऊ ने किया था चयन

वाराणसी के कवि व शायर श्रवण कुमारका लखनऊ में सम्मान

राज्य कर्मचारी साहित्य संस्थान लखनऊ ने किया था चयन

राजातालाब

जनपद के करनाडांडी ग्राम सभा के निवासी श्रवण कुमार को राज्य कर्मचारी संस्थान लखनऊ के द्वारा उनकी कविता शायरी और अच्छी कहानियों के लेखन के लिए सम्मानित किया गया लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम में श्रवण कुमार को प्रशस्ति पत्र अंग वस्त्रम व स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। कर्नाडाड़ी निवासी श्रवण कुमार वर्तमान में प्रभारी अनुभाग अधिकारी अकाउंट्स के पद पर उत्तर प्रदेश सचिवालय में कार्यरत हैं। श्रवण कुमार जी प्रदेश के जाने-माने कवि एवं शायर भी हैं।इनको यह सम्मान राज्य स्तरीय साहित्यिक प्रतियोगिता में शीर्ष स्थान प्राप्त करने पर शनिवार को उर्दू अकादमी विभूति खंड गोमती नगर लखनऊ में सम्मानित किया गया‌‌। श्रवण कुमार ने बताया कि वह शासकीय दायित्वों के निर्वहन के साथ-साथ साहित्य की सेवा में भी लगे हुए हैं।

श्रवण कुमार ने बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु कविताएं, बाल कहानियां भी लिखी है।इनके प्रथम बाल कविता संग्रह का विमोचन वर्ष 2020 में उत्तर प्रदेश के राज्यपाल के द्वारा किया गया था।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir