Friday, August 29, 2025

मां धर्मा देवी फाउंडेशन ट्रस्ट के तत्वाधान में वृद्ध आश्रम के पिता तुल्य बुजुर्गों का निशुल्क बाल एवं दाढ़ी कटिंग

मां धर्मा देवी फाउंडेशन ट्रस्ट के तत्वाधान में वृद्ध आश्रम के पिता तुल्य बुजुर्गों का निशुल्क बाल एवं दाढ़ी कटिंग

 

संस्थापक ने लिया आजीवन सेवा देने का संकल्प

 

यूपी जौनपुर। मां धर्मा देवी फाउंडेशन ट्रस्ट के तत्वाधान में वृद्ध आश्रम के पिता तुल्य बुजुर्गों का निशुल्क बाल एवं दाढ़ी कटिंग का कार्यक्रम वृद्ध आश्रम सैयद अलीपुर, एचपी गैस एजेंसी के पास सुख्खीपुर, सदर, जौनपुर का निशुल्क बाल कटिंग प्रत्येक महीने में करने का संकल्प लिया गया।

मां धर्मा देवी फाउंडेशन ट्रस्ट के संस्थापक सुरेश कुमार शर्मा के द्वारा बताया गया कि हमारी संस्था वृद्धाश्रम के पिता तुल्य बुजुर्गों का निशुल्क सेवा गरीब, असहाय, मजलूमों की सहायता व सामाजिक कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती है। हमारे ट्रस्ट के द्वारा अनेको कार्य समय-समय पर किए जाते हैं। चाहे वह किसी गरीब की मदद करना हो या फिर दिव्यांग बच्चों के बाल कटिंग का कार्य हो हमारी संस्था ऐसे कार्यों में हमेशा तत्पर रहती है। इसी क्रम में आज इस वृद्धा आश्रम में बाल कटिंग का कार्य हमारी मां धर्मा देवी फाउण्डेशन ट्रस्ट के द्वारा किया जा रहा है ।और जो अनवरत प्रत्येक महीने में आकर निशुल्क किया जाएगा। संस्था के संचालक,( कृषक विकास समिति) रवि चौबे, संचालिका महिमा चौबे, ओंकार नाथ गुप्ता अधीक्षक, शशि राय, प्रवीण राय श्याम देव, माया शंकर, सोमारी देवी ने मां धर्मा देवी फाउंडेशन ट्रस्ट व इसके संस्थापक सुरेश कुमार शर्मा की काफी सराहना करते हुए बहुत-बहुत आभार प्रकट किया। इस मौके पर पत्रकार एकता संघ के वाराणसी मंडल अध्यक्ष राजेश गौतम, मंडल मीडिया प्रभारी राकेश शर्मा, वाराणसी मंडल सचिव वीरेंद्र यादव, आदि तमाम लोग उपस्थित रहे।

 

Up 18 News से राजेश गौतम की खास रिपोर्ट

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir