एक शाम महाकाल के नाम अघोरपीठ चतुर्थी समारोह अघोर पीठ हरिश्चद्र घाट काशी परम पूज्य श्रेष्ठ बाबा कीनाराम राम जी की 424 वी जयंती प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री अघोर चतुर्थी समारोह अघोरपीठ हरीश चन्द्र घाट काशी में परम्परा गत तरीके से मनाया जा रहा है 13,14, सितंबर को
आमंत्रण- आप सभी भक्तों से विनम्र अनुरोध हैं अघोर चतुदर्शी समारोह के पावन पर्व पर अघोरपीठ हरिश्चंद्र घाट काशी द्वारा परमपूज्य अवधूत श्रेष्ठ बाबा कीनाराम जी की 424वी जयंती पर आयोजित “एक शाम महाकाल के नाम” सांस्कृतिक संध्या में 14 सितंबर 2023, को रात्रि 08.00 बजे हरिश्चंद्र घाट वाराणसी पर सादर आमंत्रित हैं।