दिव्य कला मेला दिव्यांग जनो के हुनर के साथ एक पृथ्वी एक परिवार एक भविष्य की भावना को भी सरकार कर रहा है…
ए नारायन स्वामी
देश के यशस्वी प्रधानमंत्री और सांसद वाराणसी माननीय नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिन के अवसर पर
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित काशी की धरती पर टाउन हॉल के मैदान में दिव्यांग जनों के हुनरों को दर्शाता दिव्य कला मेला अपने आप में अद्वितीय है l इस मेले में संपूर्ण भारतवर्ष के विभिन्न प्रांतो से आए दिव्यांग जनों ने अपने हुनरों को दर्शाया है और समाज में एक चेतना जागृत की है की आत्मनिर्भर भारत में हमारा भी योगदान हैlइस मेले का एक प्रमुख आकर्षण,वाराणसी की इस विषय में अग्रणी संस्था, देवा इंटरनेशनल सोसायटी फॉर चाइल्ड केयर के स्टाल नंबर 33 द्वारा प्रदर्शित, एक धरती एक परिवार एक भविष्य और जी-20 के मोटे अनाज की संकल्पना हैl हमारे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के सपनों को साकार करती हुई, इस महत्वपूर्ण स्टॉल को सभी ने सराहा है ,
माननीय श्री ए नारायण स्वामी, केंद्रीय न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, राज्य मंत्री भारत सरकार, उत्तर प्रदेश दिव्यांगजन प्रकोष्ठ के संयोजक दिव्यांगता के क्षेत्र में अग्रणी माननीय डॉक्टर उत्तम ओझा जी, जिला पंचायत अध्यक्ष, वाराणसी श्रीमती पूनम मौर्या जी द्वारा देवा
संस्थान के स्टॉल का फीता काटकर उद्घाटन किया गया,डॉक्टर तुलसी, प्रमुख चिकित्सा मनोवैज्ञानिक एवं अध्यक्ष देवा इंटरनेशनल सोसायटी फॉर चाइल्ड केयर द्वारा आए हुए अतिथियों का अभिनंदन करते हुए देव संस्थान एवं नेशनल ट्रस्ट द्वारा संपादित विभिन्न परियोजनाओं को, दिव्यांग जनों के विभिन्न कार्यकलापों को मंत्री जी को बतायाl
स्टॉल का अवलोकन करने के उपरांत माननीय मंत्री जी ने वसुदेव कुटुंबकम एवं माननीय प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रमों की प्रशंसा करते हुए देवा के कार्यक्रमों को सराहा स्टॉल का अवलोकनNDFDC के अधिकारी गण, उपनिदेशक दिव्यांगजन उत्तर प्रदेश सरकार श्री रणजीत सिंह, उपनिदेशक वाराणसी दिव्यांगजन श्री सत्येंद्र कुमार जी, एवं जिला दिव्यांग सशक्तिकरण अधिकारी श्री राम प्रकाश सिंह जी द्वारा स्टॉल का अवलोकन किया गया ,स्टॉल में विभिन्न प्रकार के मोटे अनाज द्वारा ग्रामीण परिवेश में तैयार की गई विभिन्न खाद्य सामग्रियों के अलावा दिव्यांगों द्वारा रचित पेंटिंग, इत्यादि दिखाए गए हैंl आने वाले 10 दिन तक, नेशनल ट्रस्ट द्वारा संचालित विभिन्न परियोजनाओं के पंपलेट जन जागरूकता के अंतर्गत बांटे जाएंगे l
मेले में संस्था के सचिव श्री श्यामलाल पटेल, प्रिंसिपल श्री राम नारायण जी, विजयपाल, राजीव, प्रमोद, स्पीच थैरेपिस्ट मोनिका जी, पूनम जी के अलावा वाराणसी के कई संस्थाओं के दिव्यांग जनों ने स्टाल और मेले का अवलोकन किया