चौकी प्रभारी सुअर सोत राजेश पाण्डेय ने पी एस सी बल के साथ क्षेत्र में की सघन काम्बिग
सोनभद्र,
पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अमरेन्द्र प्रसाद सिंह के निर्देशानुसार जनपद में नक्सली संचरण रोक थाम हेतु चौकी क्षेत्र ग्राम बाकी व धोबी में सघन काम्बिग की गयी! काम्बिग के दौरान चौकी प्रभारी ने लोगों को भयमुक्त रहने को कहा और संदिग्ध दिख रहे लोगों से पूछ ताछ भी की और कोरोना के प्रति सजगता बरतने के लिए कहा कि मास्क का प्रयोग अवश्य करें भीड़ भाड़ से बचें सावधानी बरतें अगर किसी भी प्रकार की दिक्कत समझ में आती हैं तो पुलिस को तुरंत सूचना दें पुलिस,हमेशा आप के साथ है!