तीज क्वीन ओसम का मिला खिताब रूबी, शिल्पी ,रेखा
वूमेंस स्पिरिट क्रिएशन सोसायटी एवम wsc ओसम क्लब द्वारा न्यू लुक इंडियन एंड वेस्टर्न थीम पर हुआ तीज सेलिब्रेशन का कार्यक्रम कराया गया इस कार्यक्रम मैं लगभग 50 से भी ज्यादा महिलाओ ने भाग लिया
सभी महिलाओ ने भारतीय कल्चर और पाश्चात्य संस्कृति के पोशाक पहन कर तीज त्यौहार मनाया कार्यक्रम की डायरेक्टर सोनी जायसवाल जी ने सभी महिलाओ मैं प्रतियोगिता सिंगिंग डांसिंग फैंसी ड्रेस एवम गेम प्रतियोगिता कराई और विनर को पुरस्कार भी दिया साथ ही सभी महिलाओ के लिए तीज क्वीन कॉन्टेक्स्ट कराया गया और लगभग 3 तीज क्वीन ओसम चुना गया सभी को पुरस्कार एपिक डाइनिंग रेस्टोरेंट शिवपुर की ऑनर श्रेया साहू एवम माया और सोना जी एवम सोनी जायसवाल जी के द्वारा दिया गया तीज क्वीन को क्राउन पहना कर पुरस्कार एवम अवार्ड वितरण किया गया
सभी महिलाओ मैं तीज त्यौहार का जोश देखा गया और बहुत ही हर्षो उल्लास नाच कर खुशियों से भरा सुहाग के गीत गाकर एवम नृत्य के साथ मनाया गया
सभी ने भारतीय परंपरागत एवम भारतीए सस्कृति के परिधान को पहन कर भारत के सभी परंपरा को दर्शाया सोनी जायसवाल जी ने बताया ये ड्रेस कोड और थीम भारत की संस्कृति और पाश्चात्य संस्कृति का अनोखा मेल दिखा कर तीज का त्योहार मना कर महिलाओ को पुरस्कार देकर प्रोत्साहित कर भारत की सभी धर्मो को तीज त्यौहार के माध्यम द्वारा एक जुट कर एकता की मिशाल देते हुए #*हम सब एक है*# की पहचान बनाई और सभी अपने अपने धर्मो अनुसार अपनी सुहाग की मंगल कामना करते हुए अपने अपने पिया के लिए प्रेम गीत गाकर अपने प्यार का इजहार किया कार्यक्रम मे
संस्था से अनुपमा ,कविता, वंदना श्रेया, रोली ,गीता ,आरती, ज्योति खुशबू ,सुधा, पूजा, प्रतिमा ,नेहा नलिनी, लक्ष्मी मंजू ,सविता ,कीर्ति,रूबी,शिल्पी,रेखा, रेनू, गिरिजा,सरिका, आदि महिलाए रही
सोनी जायसवाल जी ने आकाश जी डीजीपी ओनर और श्रेया को धन्यवाद देकर सभी सखियों संग धूम धाम से तीज त्यौहार मनाया
काली शंकर उपाध्याय की एक रिपोर्ट