देश की राजधानी दिल्ली के विज्ञान भवन में २०,२१को राष्ट्रकवि दिनकर की ११५ वीं जन्मदिन की जयंती पर एक स्मारिका का विमोचन हुआ हुआ हिंदी अंतर्राष्ट्रीय दो दिवसीय सम्मेलन आयोजित हुआ, जिसमे दूर -दूर से सुप्रसिद्ध लेखक शिक्षक कवियों नें भाग लिया, स्मारिका में सुप्रसिद्ध लेखकों की रचनाएँ प्रकाशित हुईं। जिसमे दिल्ली की कवयित्री और लेखिका पारुल राज जो मुलतः वाराणसी से है,का लेख प्रकाशित हुआ उनका विषय था “अपनें समय के सूर्य -दिनकर ” अपने लेख को बोलने के लिए मंच मिला, वहाँ उन्होंने दिनकर की एक कविता का पाठ किया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माननीय लक्ष्मण प्रसाद आचार्य राजयपाल सिक्किम,सुश्री अनसुया यूईके राज्यपाल,माननीय इन्द्रेश कुमार आर एस एस मणिपुर,श्री कैलाश चौधरी कृषि राज्य मंत्री bharat सरकार , सुधीर चौधरी संपादक आजतक,उदय कुमार संपादक, अमर उजाला, अंजना ओम कश्यप पत्रकार आजतक, विपिन कुमार सचिव विश्वहिन्दू परिषद।