अग्रहरि महिला समाज वाराणसी महानगर समिति की ओर से तीज महोत्सव बबीता अग्रहरि के अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।..
उपरोक्त समिति द्वारा तीज महोत्सव नाटी इमली स्थित एस बी ग्रैंड होटल में धूमधाम से मनाया गया।मुख्य अतिथि रचना अग्रवाल भाजपा महानगर कोषाध्यक्ष रहीं।दीप प्रज्ज्वलन,मंचासीन के पश्चात कार्यक्रम का गणेश वंदना व गणेश स्तुति के साथ हुआ।मुख्य अतिथि का परिचय,माल्यार्पण व स्वागत गीत के साथ सम्मान किया गया। कार्यक्रम में आई हुई सभी महिलाओं को मांग टीका उपहार स्वरूप दिया गया सांस्कृतिक कार्यक्रमों का एकल नृत्य जिसमें कलाकार के रूप में करिश्मा अग्रहरि,रूबी अग्रहरि,नेहा अग्रहरि,डिंपल अग्रहरि ने आकर्षक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।तीज क्वीन प्रतियोगिता प्रारम्भ हुयी।महिलाओं ने विभिन्न आकर्षक मुद्राओं व कैट वाक में अपनी प्रस्तुति दी।निर्णायक मंडल ने इन प्रतियोगी महिलाओं से सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक एवं महिला उत्थान से सम्बंधित प्रश्न भी पूछे गये। समिति की अध्यक्ष बबिता अग्रहरी ने निम्न महिलाओं का चयन किया:-तीज क्वीन- प्रथम- श्वेता अग्रहरि,द्वितीय-नेहा अग्रहरि,तृतीय रूबी अग्रहरि रही। तत्पश्चात तीज क्वीन का सम्मान मुकुट पहनाकर अग्रहरि महिला महिला वाराणसी महानगर समिति की अध्यक्ष बबिता अग्रहरी एवं महामंत्री प्रियंका अग्रहरी द्वारा किया गया एवम सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन में महिलाओं में अपने कर्तव्यों के साथ अधिकारों के प्रति जागरूक रहने को कहा। और इस कार्यकम में मुख्य रूप से अनुराधा,सुमन,दीपिका,संगीता शशिलता कंचन सुषमा रश्मि,सुनीता आदि अग्रहरी महिलाएं मौजूद रही।…
UP 18 NEWS से राजेश मिश्रा की रिपोर्ट