Friday, August 29, 2025

मां शक्ति देवी का भब्य श्रृंगार एवं भंडारा का आयोजन

मां शक्ति देवी का भब्य श्रृंगार एवं भंडारा का आयोजन

 

रोहनिया।नगर पंचायत गंगापुर में मंगलवार को मां शक्ति का भब्य श्रृंगार एवं भंडारा का आयोजन किया गया। जिसमें प्रदेश संयोजक आचार्य वैदिक पंडित अमित कुमार पांडेय काशी के आचार्यत्व द्वारा माता शक्ति देवी का विधिवत वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ षोडशो पचार कर हवन पूजन किया गया। जिसके दौरान मंदिर परिसर रंग बिरंगी रंगी झालर बत्तियों से सजावट किया गया और हनुमान पूजन व सुंदरकांड पाठ के साथ माता शक्ति जी का फूल मालाओं से भब्य श्रृंगार के साथ भंडारा का भी आयोजन किया गया।

इस अवसर पर गिरीश कुमार दुबे,संजय यादव,राजेश कुमार दुबे उर्फ मुन्ना, बब्बू सिंह,सुनील तिवारी, गोपाल दुबे, श्रीनाथ पटेल, संजय कुमार मिश्रा, प्रमोद उपाध्याय,राजेंद्र यादव, अश्वनी मिश्रा,अंजु पटेल, रामशंकर मिश्रा, करण दुबे,लालमन यादव,बलदाऊ दुबे,जयश्री यादव, त्रिलोकी नाथ दुबे ,डॉ गौरी शंकर यादव,पं त्रिभुवन उपाध्याय इत्यादि लोग शामिल रहे।

✍️ UP 18 NEWS से राजेश मिश्रा की रिपोर्ट

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir