आशीष मोदनवाल पत्रकार
मिशन उत्तर प्रदेश की साप्ताहिक बैठक आद्या गेस्ट हाउस में ऊर्जावान पत्रकार साथियों के साथ संपन्न
वाराणसी : आज पिपलानी कटरा स्थित आद्या गेस्ट हाउस में मिशन उत्तर प्रदेश की साप्ताहिक बैठक ऊर्जावान पत्रकार साथियों के साथ संपन्न हुआ बैठक में विश्वास जायसवाल ने मिशन उत्तर प्रदेश को किस तरीके से आगे बढ़ाया जा सके और उसे पर किन बिंदुओं पर प्रकाश डाला जा सके इस पर लोगों को बताया वहीं लोगों को संबोधित करते हुए राधेश्याम गुप्ता ने मिशन उत्तर प्रदेश की सभी साथियों के अंदर ऊर्जा भरने का कार्य किया और लोगों को मिशन उत्तर प्रदेश में ज्यादा से ज्यादा जोड़ने के बारे में बताया और मिशन उत्तर प्रदेश की किस तरीके से कार्य करती है उसके बारे में भी लोगों को बताया इस कार्यक्रम के दौरान मुख्य लोग उपस्थित रहे.
विश्वास जायसवाल मयंक जायसवाल, नीरज गुप्ता ,राज कुमार सिंह वैद्य जी काली शंकर उपाध्याय,
लवकुश यादव ,राजबली यादव जी, आदर्श अग्रहरि अमित गुप्ता जी, विकास कुमार वीके, विकास जायससवाल ,
राधेकृष्ण गुप्ता जी, लालजी यादव जी,।राजकुमार सोनकर जी, संदेश कुमार शिव दत्त पांडे जी,