Friday, August 29, 2025

डीसीपी गोमती जोन का चला हंटर 291 नई सूची में उप निरीक्षक हुए इधर से उधर हुए

डीसीपी गोमती जोन का चला हंटर

291 नई सूची में उप निरीक्षक हुए इधर से उधर हुए*

 

दस दिनों में हुआ चौकी प्रभारी का स्थानांतरण क्षेत्र में बना चर्चा का विषय,जिस गोमती जोन में तीन वर्ष पूर्व थे तैनात उसी गोमती जोन में मिली पुनः तैनाती

 

*बीते दस दिन पूर्व तत्कालीन डीसीपी गोमती जोन विक्रांत वीर ने किया था नौ उप निरीक्षकों का ट्रांसफर उसी दौरान चौकी प्रभारी राजातालाब बने थे धीरेंद्र, तिवारी डीसीपी गोमती जोन ने भी दो दिन पूर्व दरोगाओं का ताबदला किया था गोमती जोन*

 

*रिपोर्ट: यूपी 18 न्यूज व द ट्रू मिरर अखबार से शुभम् की रिपोर्ट*

 

*राजातालाब/- राजातालाब कस्बा चौकी प्रभारी उप निरीक्षक धीरेंद्र कुमार तिवारी का स्थानांतरण बीते दो दिन पूर्व शुक्रवार को संयुक्त पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी डॉक्टर के एजिलरसन द्वारा 291 दरोगाओं का गोमती जोन परिवर्तन सूची में देखने को मिला है,एक तरफ जहां

डीसीपी द्वारा तैनाती गोमती जोन से दूसरे जोन में दरोगाओं की नवीन तैनाती की गयी तो वही वरुणा जोन के थाना रोहनिया व पुलिस चौकी अखरी पर लगभग तीन वर्ष तैनात रहे उप निरीक्षक धीरेंद्र कुमार तिवारी को पुनः वरुणा जोन के थाना लोहता पर तैनाती मिली है,दस दिन के भीतर चौकी प्रभारी कस्बा राजातालाब का स्थानांतरण लोगो मे चर्चा का विषय बना हुआ है।प्राप्त जानकारी के मुताबिक तत्कालीन पुलिस उपायुक्त गोमती जोन विक्रांत वीर ने बीते मंगलवार 26 सितम्बर 2023 को नौ उप निरीक्षकों का स्थान्तरण गोमती जोन के अलग अलग थानों व चौकियों पर किया था।2017 बैच के उप निरीक्षक धीरेंद्र कुमार तिवारी को चौकी प्रभारी कस्बा राजातालाब बनाया गया था, तिवारी जी का मूल रूप से कस्बा व थाना खागा जनपद फतेहपुर के रहने वाले है,उप निरीक्षक धीरेंद्र कुमार तिवारी की पहली पोस्टिंग वर्ष 2018 में थाना फूलपुर पर हुई थी,उसके बाद वर्ष 2019 में थाना रोहनिया,पीआरओ कप्तान,चौकी प्रभारी अखरी का भी कार्यभार सम्भाल चुके है,इनके नेक व सराहनीय कार्य की प्रशंसा भी जनता करती है।*

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir