Friday, August 29, 2025

प्राइमरी स्कूल का हेड मास्टर..छात्राओं से करता है छेड़छाड़:

प्राइमरी स्कूल का हेड मास्टर..छात्राओं से करता है छेड़छाड़:

 

बच्चियों को पास बुलाकर करता है बैड टच; पुलिस से बोला- पता नहीं मुझे क्या हो जाता है

 

 

शाहजहांपुर के एक प्राथमिक विद्यालय का हेड मास्टर आसिफ जमाल….। वह गुरु है, लेकिन अपने स्कूल की ही बच्चियों से छेड़छाड़ करता है। उसको गलत जगह हाथ लगाता है। किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देता है। जब उसकी हरकतें बढ़ी तो डरी सहमी बच्चिया स्कूल जाने से डरने लगी।

 

मगर इसी बीच एक बच्ची ने हिम्मत करके यह बातें अपनी मां को बता दी। मां को जब पता चला तो वह सन्न रह गई। जब उन्हें भी कुछ समय में नहीं आया तो उन्होंने यह बात प्रधानपति को बता दी। इसके बाद मामला बड़े अधिकारियों तक पहुंचा। इसके बाद आरोपी हेड मास्टर आसिफ जमाल को सस्पेंड कर दिया गया। उसके खिलाफ एससी-एसटी छेड़ छाड़ और पास्को एक्ट में केस दर्ज कर शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके अलावा बीएसए ने इस मामले में बच्चियों के बयान भी दर्ज किए हैं।

 

*आरोपी ने पुलिस से कहा*

 

पुलिस पूछताछ में आसिफ बार-बार माफी मांगता रहा। वह पुलिस से यह कहता रहा मुझसे गलती हो गई। मैं अब से यह सब नहीं करूंगा।पुलिस के पूछने पर उसने बताया कि, पता नहीं साहब हमें एकदम से क्या हो जाता है। हम यह सब करना नहीं चाहते,अपने आप हो जाता है। पुलिस का मानना है टीचर कुछ डिस्टर्ब रहता है। उसकी उम्र 37 साल है मगर अभी तक उसकी शादी नहीं हुई है। उसने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है।

✍️ UP 18 NEWS से आशीष मोदनवाल की रिपोर्ट

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir