Friday, August 29, 2025

रन फॉर इंडिया स्वच्छता फ्रीडम 4.0..

रन फॉर इंडिया स्वच्छता फ्रीडम 4.0..

 

 

 

चन्दौली /डीडीयू नगर,फिट इंडिया स्वच्छता फ्रीडम 4.0 के तहत एच.एन.राम सहायक सुरक्षा आयुक्त रेसुब.डीडीयू मंडल के नेतृत्व में स्वच्छ भारत _स्वस्थ भारत” डीडीयू स्टेशन के पोर्टिको एरिया से दौड़ प्रारम्भ कर आरपीएफ रिज़र्व लाइन्स,डीडीयू पर पहुंचकर समापन हुआ। इसमें रेलवे सुरक्षा बल डीडीयू प्रभारी प्रदीप कुमार रावत, मंडल निरीक्षक जावेद अहमद,निरीक्षक क्वार्टर मास्टर ब्रजेश कुमार,निरीक्षक यात्री सुरक्षा विजय तिवारी व अन्य बल सदस्यों सहित डीडीयू मंडल के विभिन्न यूनिटो में पदस्थापित बल सदस्यों ने भाग लिया।इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य भारत को स्वच्छ व स्वस्थ बनाना है।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir