Friday, August 29, 2025

कानपुर में ईडी की जब्त जमीनों को दुबई में बैठकर बेच रहा राशिद

लखनऊ

 

कानपुर में ईडी की जब्त जमीनों को दुबई में बैठकर बेच रहा राशिद

 

शाइन सिटी घोटाले के मुख्य आरोपी ने एजेंटो के जरिए बेची जमीनें

 

आज ईडी के अधिकारी बेची गई जमीनों का लेंगे भौतिक कब्जा

 

ईडन ने निवेशकों का 60 हजार करोड रुपए हड़पने वाले शाइन सिटी कंपनी के संचालकों के खिलाफ दर्ज किया था केस

 

लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी, कानपुर, कौशांबी समेत कई शहरों में शाइन सिटी की जमीनों को जब्त करने की कार्रवाई की गई थी

 

ईडी ने कानपुर नगर की नरवल तहसील के मौजा पुरवावीर में करीब 19 एकड़ भूमि को किया था जब्त

 

इसी तरह दो वर्ष पहले लखनऊ जेल में बंद शाइन सिटी के असीम नसीम ने भी पावर ऑफ अटॉर्नी के जरिए कई जब्त भूखंड बेचने की कोशिश की थी।

✍️ UP 18 NEWS से आशीष मोदनवाल की रिपोर्ट

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir