Friday, August 29, 2025

सुरक्षा विभाग की टीम ने लिए खाद्य पदार्थों के सैंपल

आशीष मोदनवाल पत्रकार

आगामी नवरात्रि व दशहरा पर्व के दृष्टिगत आयुक्त महोदया खाध सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उत्तर प्रदेश लखनऊ के कार्यालय की पत्र सं० fsda/आभी/2023-24 /5571 दिनंक 11-10-2023 व जिलाघिकारी महोदय वाराणसी द्वारा दिए गए निर्देश के कम् मे श्रीसंजय प्रताप सिंह अभिहित अघिकारी अनुपालन में आगामी नवरात पर्व के अवसर पर आम जनमानस को सुरक्षित खाद्य एवं पेय पदार्थों की उपलब्धता सुनिश्चित कराये‌ जाने के उद्देश्य से समस्त मिलावटी खाद्य एवं पेय पदार्थों के विक्रय पर रोकथाम हेतु विशेषकर सिघाडा के अाटा कुट्टू के आटा सूखे मेवे तथा अन्य खाद्य/पेय पदार्थों की गुणवत्ता सुनिश्चित कराए जाने हेतु श्री संजय प्रताप सिंह अभिहित अधिकारी खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन वाराणसी द्वारा गठित खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के प्रवर्तन द्वारा आज दिनांक 14/10/2023 से 20-10-2023 तक जनपद वाराणसी के विभिन्न स्थानों महमूरगंज बडी बाजार शिवपुर,कादीपुर, जनकी नगर वाराणसी के कुल 203 प्रतिष्ठानों के निरीक्षण करते हुये 62 छापामार कार्रवाई में खाद्य पदार्थ नमकीन,मुगफली दाना सेधा नमक बेसन पनीर कट्टू आटा इत्यादि के कुल 99नमूने वास्ते गुणवत्ता जांच हेतु संग्रहित किए गए कार्यवाही दैरान राजधाट वाराणसी वाहन पर विक्रय हेतु ले जाते हुए नमकीन निरीक्षण के होने के संदेह के आधार पर खोए के 2 नमूने संग्रहण करने के उपरात 606 kg मूल्य रुपय 91000की जबत कर सीज कीया उक्त छापामार कार्रवाई में खाद सुरक्षा अधिकारी श्री योगेश कुमार राय, श्री गोविंद यादव, श्री अवनीश कुमार सिंह, श्रीमती नीतिका केसरी ,श्रीमती सुप्रिया सिंह श्री मानवेंद्र कुमार सिंह ,श्री रजनीश कुमार, श्री सीताराम सिंह कुशवाहा श्री विजय बहादुर,श्री शित कुमार सिंह ,श्री सम्राट श्रीवास्तव,श्री सुरेंद्र प्रताप नारायण, सिंह श्री सरोज कुमार ,श्री राकेश, श्री महातिम
यादव, श्री राजकुमार यादव, सहायक आयुक्त खाद्य अभिहितअधिकारी खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन वाराणसी श्री संजय प्रताप सिंह के निर्देशन में मौजूद रहे

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir