Friday, August 29, 2025

दुर्गा पूजा समिति के संस्थापक की मनाई गयी पुण्यतिथि,कैंडल जलाकर की गयी श्रद्धांजलि सुमन अर्पित

दुर्गा पूजा समिति के संस्थापक की मनाई गयी पुण्यतिथि,कैंडल जलाकर की गयी श्रद्धांजलि सुमन अर्पित

रिर्पोट:- शुभम UP 18 NEWS द ट्रू मिरर अखबार

वाराणसी/-प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी अंतर्गत आराजी लाइन विकास खंड ग्राम पंचायत कचनार राजातालाब चौराहे पर गुरुवार शाम साढ़े छह बजे दुर्गा पूजा समिति के संस्थापक व कचनार गाँव के पूर्व ग्राम प्रधान स्वर्गीय विजय पटेल की प्रथम पुण्यतिथि मनाई गई और कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि सुमन अर्पित की गई।गांव के असहाय गरीब और कुछ समाजिक लोगों ने कहा कि स्वर्गीय विजय पटेल आजीवन गरीबो,कमजोर लोगों की मदद करने का कार्य करते थे,उन्होंने कमजोर लोगों की मदद करके एक मिसाल पेश की थी जिससे सभी को प्रेरणा लेने की आवश्यकता है।वह हमारे बीच नहीं रहे,लेकिन उनके विचार सभी गरीबों की मदद के लिए प्रेरित करते रहेंगे।

इसके पहले स्वर्गीय विजय पटेल के चित्र पर लोगों ने पुष्प अर्पित कर व कैडल जलाकर श्रद्धांजलि सुमन अर्पित किया,अंत में दो मिनट का मौन रखा गया।

इस मौके पर प्रमुख रूप से विशाल पटेल,लविवेक पटेल,दिनेश सिंह यादव,राजेश सोनकर,विवेक भारद्वाज,राजेन्द्र पटेल उर्फ़ पाण्डेय जी,राजीव वर्मा,इन्द्रजीत पटेल,अकबर खान,सोनू पटेल,अजय गुप्ता,अरून यादव,एमपी चौहान,सूर्यबली चौहान,रविश चौहान,राम सेवक चौहान,कन्हैया चौहान,गोपाल पटेल,चंदन पटेल बाबा राय,विनय कुमार पांडेय,सुरेश शर्मा,शुभम् शर्मा,नंदलाल चौहान,दीलिप चौहान,राजन दुबे,बुल्लु चौहान,सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir