Friday, August 29, 2025

वीरेंद्र सिंह “वीरू” को श्रद्धांजलि ।

वीरेंद्र सिंह “वीरू” को श्रद्धांजलि ।

संस्थान बरेका में युवा गायक वीरेंद्र सिंह “वीरू” जिनकी 10 नवंबर 2023 को मृत्यु हो गई थी को श्रद्धांजलि देने हेतु श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्थान सचिव आलोक कुमार सिंह ने कहा कि गाजीपुर के युवराजपुर गांव में 12 फरवरी 1996 में जन्मे “वीरू” शास्त्रीय संगीत (गायन )की शिक्षा बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय से प्राप्त की थी। उनके गीतो के 500 से भी अधिक एल्बम निकल चुके है। कुछ गीत तो उन्होंने मेरे भी गाए थे ।उनके कला का प्रदर्शन बरेकावासी भी बरेका के रंगशाला मंच से उठा चुके हैं ।उनके निधन से संगीत क्षेत्र की अपूरणीय क्षति हुई है जिसकी भरपाई करना बहुत ही मुश्किल है। इस अवसर पर राष्ट्रीय कवियत्री डॉक्टर नसीमा निशां, श्रीमती करुणा सिंह ,श्रीमती मधुलिका राय, सर्वश्री अखलाक खान “भारतीय”, ओम प्रकाश ” चंचल”, मिथिलेश सिंह, राजकुमार, मनोज सिंह,आनंद राय इत्यादि गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।
सभा के अंत में मृतक की आत्मा की शांति हेतु सभी लोगों ने 2 मिनट का मौन रखा।

काली शंकर उपाध्याय की एक रिपोर्ट

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir