Friday, August 29, 2025

40 दिन में कोर्ट ने दिया जजमेंट

40 दिन में कोर्ट ने दिया जजमेंट

 

आठ वर्ष की बालिका के साथ रैप के मामले मे मदरसा अध्यापक इरफान को उम्रकैद व 50 हजार रुपये का जुर्माना

 

 

मुजफ्फरनगर

गत 22 सितम्बर 2023 को थाना बुढ़ाना इलाके में मदरसा मे पढ़ने आई आठ वार्षिय छात्रा के साथ रैप के मामले मे आरोपी इरफान को उम्रकैद व 50 हजार रुपये का जुर्माना किया गया हे जुर्माने की पूरी रकम पीड़िता को दिए जाने के आदेश दिए गए हैं मामले की सुनवाई विशेष पोस्को अदालत के पीठासीन अधिकारी बाबूराम की कोर्ट मे हुई अभियोजन की ओर से विशेष लोक अभियोजक दिनेश शर्मा व मनमोहन वर्मा ने पैरवी की

✍️ UP 18 NEWS से आशीष मोदनवाल की रिपोर्ट

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir