Friday, August 29, 2025

हाईटेंशन लाइन के चपेट में आने से पेंटर झुलसा हालात नाजुक ट्रामा सेंटर में भर्ती उपचार शुरू जॉच में जुटी पुलिस

हाईटेंशन लाइन के चपेट में आने से पेंटर झुलसा हालात नाजुक ट्रामा सेंटर में भर्ती उपचार शुरू जॉच में जुटी पुलिस*

राजातालाब/-राजातालाब थाना क्षेत्र के राजातालाब ओवरब्रिज के नीचे एटीएम के समीप गुरुवार को हाईटेंशन लाइन के चपेट में आने से पेंटर गम्भीर रूप से झुलस गया,घटना की सूचना पाते ही राजातालाब पुलिस मौके पर पहुँच गम्भीर रूप से झुलसे हुए पेंटर(मजदूर)को भदवर स्थित हेरिटेज अस्पताल में उपचार के लिए कराया भर्ती हालात नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने ट्रामा सेंटर किया रेफर।प्राप्त जानकारी के मुताबिक लोहता थाना क्षेत्र के कोटवा निवासी रंजीत कुमार पटेल 25 वर्ष अपने साथी छितौनी निवासी अभिषेक पटेल व विशाल पटेल के साथ पेंटिंग का कार्य करने राजातालाब आया हुआ था,पेंटिंग करते समय रंजीत कुमार पटेल एचटी लाइन के चपेट में आने से गम्भीर रूप से झुलस गया साथियो व बाजार वासियो के सूचना पर प्रभारी निरीक्षक राजातालाब श्रीमती सुमित्रा देवी मय पुलिस बल घटना स्थल पहुँच गम्भीर रूप से झुलसे पेंटर को हेरिटेज अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया जहाँ डॉक्टरो ने झुलसे पेंटर को इमरजेंसी सीसीयू विभाग में एडमिट किया लेकिन हालात नाजुक देखते हुए उसे उपचार के लिए ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया जहाँ रंजीत का उपचार किया जा रहा है।रंजीत के साथियो ने बताया कि मोढ़ेला निवासी ठेकेदार मनोज के अंडर में हम सभी लोग कार्य करते है वह इस समय लखनऊ में है घटना की जानकारी मिलते ही वह लखनऊ से वाराणसी के निकल गए है।दस दिन पहले भी हम लोग काम किये थे गुरुवार को दोबारा काम करने हम लोग आए थे,काम करवा रहे सलीम व केशरी द्वारा बताया गया कि लाइन को बंद कराया गया है लेकिन उसमें बिजली सुचारू रूप से प्रवाहित हो रही थी रंजीत को छूते ही वह स्पर्शघात का शिकार हो गया।रंजीत दो भाईयो में दूसरे नम्बर का है,रंजीत के पिता स्वर्गीय नरेश पटेल की मृत्यु बीते ग्यारह वर्ष पूर्व हो गयी है।रंजीत अविवाहित है।माता का नाम राजवंती देवी है।वही इस बाबत प्रभारी निरीक्षक राजातालाब श्रीमती सुमित्रा देवी का कहना रहा कि रंजीत के परिजनों द्वारा कोई तहरीर नही मिली है तहरीर मिलती है तो जांचोपरांत आवश्यक विधिक कार्यवाही की जायेगी।*

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir