*संसद के गैर मौजूदगी में लोकसभा में जनता के बीच रहते हैं सांसद पुत्र प्रमोद सरोज !!*
जौनपुर !
मछलीशहर लोकसभा के सांसद बी पी सरोज को जनता लोकप्रिय सांसद मानती हैं उसका यहीं कारण है कि सांसद बी पी सरोज अपने क्षेत्र की जनता के लिए साल के 365 दिन उनके बीच में रहने की पूरी कोशिश करते हैं साथ में जनता के सही कार्यों को बेबाकी के साथ एक गार्जियन के रूप में कार्य करते हैं!
सांसद बी पी सरोज मछलीशहर लोकसभा को इन साढ़े चार वर्षो में विकास कार्य देखो तो काफी आगे ले जाने का कार्य भी किए हैं!सांसद बी पी सरोज मुंबई जैसे महानगर में बड़े उद्योगपतियों के नाम में गिने जाते हैं वही सांसद अपने लोकसभा में चुनाव जीतने के बाद से जनता के बीच ही रहकर उनकी सेवा कर रहे हैं वही सांसद बी पी सरोज लोकसभा चलने के पश्चात अपने इकलवते पुत्र प्रमोद सरोज पर अपने कार्य को सौप देते है और प्रमोद जनता के बीच में रहकर उनकी सेवा करने का प्रयास करते हैं ,उनके बीच में रहकर उनकी समस्याओं को सुनते हैं और उसका निष्कारण करने का प्रयास भी करते हैं, वही क्षेत्र में गांव गांव पहुंच कर लोगो के बीच लगातार बने रहते हैं