Friday, August 29, 2025

नहीं रहे बनारस के विश्व प्रसिद्ध कवि छपा चप बनारसी up 18 news और द ट्रू मिरर समाचार पत्र के सभी लोगों ने दिए श्रद्धांजलि

हास्य कवि डॉ. अजीत श्रीवास्तव चपाचप बनारसी को मिशन जामवंत से हनुमान जी एवं सर्वदलीय गौ रक्षा मंच ने संयुक्त रूप से अर्पित किया शोक श्रद्धांजलि –

गाजीपुर जिला अंतर्गत सिद्धेश्वर नगर, लंका के जिला पत्रकार समिति हाल में काशी के प्रख्यात हास्य कवि डॉ. अजीत श्रीवास्तव चपाचप बनारसी को आकस्मिक स्वर्गवासी सुनकर शोक श्रद्धांजलि का आयोजन मिशन जामवंत से हनुमान के राष्ट्रीय संयोजक सूर्य कुमार सिंह के अध्यक्षता में सर्वदलीय गौ रक्षा मंच साहित्यिक शाखा के राष्ट्रीय संयोजक कवि इंद्रजीत तिवारी निर्भीक के संचालन में अर्पित किया गया।

उक्त श्रद्धांजलि सभा में कवि निर्भीक ने कहा कि चपाचप जी आंशू कवि के साथ -साथ हर विधा के बेजोड़ रचनाकार थे।जो किसी भी विधा में अपनी रचनाओं के माध्यम से एक अलग पहचान रखते थे। नवोदित, उपेक्षित रचनाकारों को बड़े मंचों पर ले जाकर प्रोत्साहित करते रहते थे।खरे ज़ुबान होकर भी अत्यन्त दयालु और धर्मनिष्ठ थे।

अध्यक्षीय संबोधन में सूर्य कुमार सिंह ने कहा कि चपाचप बनारसी हरफनमौला साहित्यिक फौलादी रचनाकार थे।जो अपनी रचनाओं से ओज की छाप छोड़ते थे। जूता,लाल टमाटर देहरादून सहित अनेकों रचनाएं। आमजन को लोटपोट कर देती थी।

शोक श्रद्धांजलि अर्पित करने वाले लोगों में सूर्य कुमार सिंह, इंद्रजीत निर्भीक, धर्मराज यादव, डा.विजय नारायण तिवारी, औषधि पण्डित रंगबहादुर सिंह, अरविंद कुमार सिंह प्रधान,कृष्णानंद दूबे गोपाल, यशवंत यादव, विनय पाण्डेय बहुमुखी सहित अनेकों लोग उपस्थित थे।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir