Friday, August 29, 2025

उत्तर प्रदेश- गुटखा खाने वाली पत्नी से पति परेशान

उत्तर प्रदेश- गुटखा खाने वाली पत्नी से पति परेशान

आगरा जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है.

मायके से ससुराल न ले जाने पर नाराज पत्नी ने परिवार परामर्श केंद्र पहुंच गई और पति के खिलाफ केस दर्ज कराया.
मामला आगरा जिले के हरी पर्वत थाना क्षेत्र के जीवनी मंडी का है. पत्नी ने आरोप लगाया कि शादी आठ माह पहले उसकी शादी हुई थी. दो महिने बाद ही पति उसे मायके छोड़ आया.

वहीं परामर्श केंद्र पहुंचे पति ने जब अपनी बातें कहीं तो सब हतप्रभ रह गए.

काउंसलर के सामने पति ने कहा कि पत्नी गुटखा खाकर घर के हर कोने में पीक मार देती है. गुटखा दुकान से खुद लाती है और किसी की इज्जत भी नहीं करती. इस बात से नाराज होकर पत्नी को मायके भेज दिया था.

वहीं पत्नी का कहना है कि वह गुटखा खाती है, लेकिन किसी के सामने नहीं खाती. घर में साफ सफाई का भी ध्यान देती है.

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir