Friday, August 29, 2025

31 दिसंबर नए साल के जश्न के रंग में न पड़े कोई भंग,वाराणसी पुलिस कि ने की है ख़ास तैयारी

31 दिसंबर नए साल के जश्न के रंग में न पड़े कोई भंग,वाराणसी पुलिस कि ने की है ख़ास तैयारी

वाराणसी नया साल 2024 के स्वागत के लिए हर कोई बेताब है। लोग 31 दिसंबर की रात अलग उत्साह में नजर आएंगे।रात भर जश्न मनेगा।न‌ए साल के जश्न के रंग में कोई भंग न पड़े, इसके लिए वाराणसी पुलिस भी तैयार है।लोगों की सुरक्षा और किसी तरीके की अव्यवस्था न हो इसलिए लगभग 300 से अधिक पुलिसकर्मी वाराणसी की सड़कों पर नजर आएंगे।

आबकारी विभाग भी रहेगा अलर्ट मोड पर

आबकारी विभाग भी अलर्ट मोड पर रहेगा।आबकारी विभाग की टीमें अलग-अलग जगह पर तैनात रहेगी और बिना लाइसेंस पार्टी करने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी करेंगी। नगर पुलिस कमिश्नर ने सहित बाजारों, मॉल, होटल और क्लब का दौरा किया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। सड़कों पर जाम न लगे इसके लिए ट्रैफिक पुलिस एडवाइजरी जारी की है।

आबकारी विभाग टीमें 4 बनाई है।ये टीमें बार, रेस्टोरेंट पर नजर रखेंगी। में सबसे अधिक न‌ए साल का जश्न में मनाया जाता है। यहां मॉल और गार्डन गैलरिया पुलिस कमिश्नर ने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

महिला पुलिसकर्मी भी रहेंगी तैनात

भीड़-भाड़ वाले सभी स्थानों पर हैल्प डेस्क लगाया जाएगा। पुलिसकर्मियों के साथ मॉल के सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे। इसके अलावा आयोजन में लाखों की संख्या में लोगों के इकट्ठा होने की संभावना को देखते हुए माल के आसपास 300 से अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती होगी, जिसमें महिला पुलिसकर्मियों की संख्या 50 बताई जा रही है। क्षमता से अधिक भीड़ होने पर माल प्रबंधकों को प्रवेश द्वार बंद करना होगा।मॉल और रेस्टोरेंट को चेतावनी दी गई है कि वे निर्धारित मल्टी लेवल पार्किंग में वाहनों को भेजें सड़कों पर जाम की स्थिति न हो।

 

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir