Friday, August 29, 2025

रखौना रिंग रोड में बड़ा हादसा 17 टन गैस से भरी टैंकर में लगी भीसड़ आग तीन किलोमीटर दिखी आग की लपेटे

रखौना रिंग रोड में बड़ा हादसा 17 टन गैस से भरी टैंकर में लगी भीसड़ आग तीन किलोमीटर दिखी आग की लपेटे

*रिपोर्ट शुभम् शर्मा up 18 news 📰 द टू मिरर अखबार*

वाराणसी। मिर्जामुराद क्षेत्र के रखौना गांव स्थित ओवर ब्रिज के तीव्र मोड़ पर लगे एलपीजी टैंकर की आग को देखते हुए घटनास्थल से सटे हुए गांव रखौना, मेहंदीगंज व भिखारीपुर गांव के हजारों लोग अपना घर छोड़कर 2 किलोमीटर दूर भाग खड़े हुए। गांव के ग्रामीणों ने बताया कि तीनों गांव के हजारों लोग घटनास्थल से काफी दूर ताल तलैया में शरण लेकर आग की लपट को निहार रहे हैं। सभी बस घर मकान के कुशल होने की कामना कर रहे हैं। यह मौके पर जाकर देखने की स्थिति को कोई हिम्मत नहीं जुटा पाया। हालांकि अभी तक किसी भी प्रकार की जान माल की खतरा व कोई अप्रिय घटना नहीं घटी है।ओवर ब्रिज के तीव्रमोड़ के ऊपर पटना से प्रयागराज की तरफ जा रही एक एलपीजी टैंकर एक कार को बचाने के चक्कर में असंतुलित हो सड़क पर पलट गई। इस दौरान टैंकर में बुरी तरह आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटोंआग की सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंचकर घंटों राहत कार्य में जुटी रही। लेकिन घंटों मशक्कत के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया गया। अंततः फायर ब्रिगेड की टीम को घटनास्थल से वापस लौटना पड़ा। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से 500 मीटर दूर पर ही लोगों को रोक दिया थी। इस मौके पर इंडियन ऑयल के एक्सपर्ट मौके पर पहुंचे लेकिन उनको भी सफलता हाथ नहीं लगी। ने विकराल रूप ले लिया। पुलिस द्वारा आसपास के दुकानदारों का दुकान बंद करवाते हुए रखौना गांव के लोगों को सतर्कता बरतने की हिदायत दी गई। आग की लपटें देखकर पुलिस प्रशासन भी एक किलोमीटर दूर भाग खड़ी हुई।
दुर्घटनाग्रस्त एलपीजी टैंकर के चालक सुल्तानपुर निवासी राजेश पाल ने बताया कि इस टैंकर में 17 टन गैस भरा हुआ है। जो पटना से प्रयागराज के लिए जा रही थी कि टैंकर के सामने अचानक आई एक कार को बचाने के चक्कर में असंतुलित हो सड़क पर पलट गई और टेंकर में आग लग गई।
आग की लपटें 3 किलोमीटर दूर तक दिखाई दे रही थी। रखौना गांव के ग्रामीण अपने-अपने घरों को छोड़ मवेशियों को लेकर दूर भाग रहे हैं। वहीं बूढ़े से लेकर बच्चे जवान रोते बिलखते भाग रहे हैं।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir