Friday, August 29, 2025

नादान परिंदे साहित्य मंच हास्य कवि डॉ.अजीत श्रीवास्तव चपाचप बनारसी के जयंती 8 जनवरी 2024 को ज़रूरतमन्द लोगों को निःशुल्क कम्बल और अन्य जरूरी सामग्रियों का वितरण करेगी – डॉ.सुबाष चंद्र 

नादान परिंदे साहित्य मंच हास्य कवि डॉ.अजीत श्रीवास्तव चपाचप बनारसी के जयंती 8 जनवरी 2024 को ज़रूरतमन्द लोगों को निःशुल्क कम्बल और अन्य जरूरी सामग्रियों का वितरण करेगी – डॉ.सुबाष चंद्र

वाराणसी महानगर के नादान परिंदे साहित्य मंच के शिवशक्ति काम्प्लेक्स, एसबीआई.एटीएम.के पास, बीएचयू.गेट, लंका में जरूरतमंद लोगों को निःशुल्क कम्बल और अन्य जरूरी सामग्रियों का निःशुल्क वितरण नादान परिंदे साहित्य मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सुबाष चंद्र के अध्यक्षता में, प्रमुख संरक्षक श्रीप्रकाश कुमार श्रीवास्तव गणेश, स्वागत संरक्षक कवि इंद्रजीत तिवारी निर्भीक सहित अनेकों विशिष्ट अतिथियों के गरिमामयी उपस्थिति में मंच के संरक्षक स्वर्गीय हास्य कवि डॉ.अजीत श्रीवास्तव चपाचप बनारसी की जयंती को 8 जनवरी 2024 को दोपहर- 1 2 बजे भेंट किया जाएगा।

उक्त जानकारी कार्यक्रम के प्रमुख संयोजक, नादान परिंदे साहित्य मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.सुबाष चंद्र एवं स्वागत संयोजिका एवं राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष झरना मुखर्जी ने संयुक्त रूप से दी है।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir