Friday, August 29, 2025

रिसड़ा से नारायणा अरण्य की शुरुवात कर 3000 वृक्ष लगाने का संकल्प महानगर के नारायणा ग्रुप ऑफ स्कूल की रिसड़ा

रिसड़ा से नारायणा अरण्य की शुरुवात कर 3000 वृक्ष लगाने का संकल्प महानगर के नारायणा ग्रुप ऑफ स्कूल की रिसड़ा स्थित शाखा से नारायणा अरण्य परियोजना का विधिवत शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित के बाद वृक्षारोपण कर किया गया । इस परियोजना के अंतर्गत हुगली जिले के बिरेन्द्र नगर ग्राम में विभिन्न जातियों के फलदार और छायादार 3000 वृक्ष रोपित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है । कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए पर्यावरण वन मंत्रालय, भारतीय वनस्पति सर्वेक्षण के वरिष्ठ वैज्ञानिक-एफ डॉ सुधांशु शेखर दास ने दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन वक्तव्य में नारायणा अरण्य जैसी परियोजना की परिकल्पना करने और उसे मूर्त रूप देने के लिए नारायणा स्कूल की प्रशंसा करते हुए, इसे वर्तमान की आवश्यकता बताया और कहा कि नारायणा स्कूल के इस पर्यावरण हितैषी कार्यक्रम में भारतीय वनस्पति सर्वेक्षण तकनीकी रूप से ज्ञान साझा करेगा । कार्यक्रम में अति विशिष्ट अतिथि, डॉ.आनंद पांडेय वरिष्ठ पत्रकार,पूर्वक्षेत्र संपर्क प्रमुख प्रज्ञा प्रवाह ने नारायणा अरण्य योजना को नवीन शिक्षा नीति के मानकों के अनुरूप बताते हुए कहा कि यह स्कूली बच्चों को पर्यावरण शिक्षा के साथ प्रकृति से सीधे जुडने में सहायक होगा, उन्होने कहा कि प्रयोगिक ज्ञान बेहद महत्त्वपूर्ण है, बच्चों को पौधों और वृक्षों की पहचान होनी चाहिए, मात्र किताबी ज्ञान नहीं । कार्यक्रम में नन्हें मुन्हें बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण पर शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुति भी दी । राधिका राजेश, केन्द्रीय कार्यालय क्वार्डिनेटर द्वारा नारायण अरण्य योजना की रूपरेखा दी गयी । कार्यक्रम में नारायणा स्कूल रिसड़ा की प्रधानाचार्या सरिता घोष उपप्रधानाचार्या मृणमोई बिस्वास, मैनेजर- रवि मिश्रा, और नारायाणा पश्चिम बंगाल राज्य की अकादमिक प्रमुख प्रियंका मुखर्जी के द्वारा नारायाणा स्कूल प्रिंसिपल सस्वती सेन, न्यूटाउन को पौधा भेंट कर इस नारायणा अरण्य की शृंखला को आगे बढ़ाया गया ।

उदघाटन कार्यक्रम में अन्य गणमान्य जनों में स्वर्णिम फाउंडेशन के फाउंडर श्री अजित वर्मा और भारतीय वनस्पति सर्वेक्षण हावड़ा के वनस्पति वैज्ञानिक डॉ संजय कुमार शामिल

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir