वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में विकास कार्यों को मद्दे नजर रखते हुए कुछ दिन पहले भी 14 गांव की रजिस्ट्री पर रोक लगा था ,और उन सब गांव में सरकार के बहुत सारे प्रोजेक्ट लगाने वाले हैं, जिससे सरकार किसान की जमीन की रजिस्ट्री पर रोक लगाई है, वहीं बीते दिनों भी 10 गांव की लिस्ट जारी हो गई है जारी हुई, जिनकी रजिस्ट्री पर रोक लगी है लिस्ट में गांव के नाम है,
हांसापुर, मीरापुर, सगहट, मिसिरपुर, निबिया, नकाईन, सदलपुर, कादीपुर, रामपुर व फरीदपुर को शामिल हैं,