Friday, August 29, 2025

मां यक्षिणी देवी के प्रांगण में स्थित अखाड़े पर हुआ विशाल कुश्ती का आयोजन

मां यक्षिणी देवी के प्रांगण में स्थित अखाड़े पर हुआ विशाल कुश्ती का आयोजन

वाराणसी – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की संसदीय क्षेत्र वाराणसी के जख्खिनी ग्राम सभा जो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की द्वारा गोद लिया हुआ गांव है और प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी ग्राम सभा सरैया के बहादुरपुर में मां यक्षिणी मंदिर समिति की तरफ से हर वर्ष के भांति इस वर्ष भी कुश्ती का आयोजन किया गया।

जिसमें कुछ राज्यस्तरीय पहलवानों ने भाग लिया जिसमें अनिल पहलवान, भारत, स्वतंत्र, विपिन, जितेंद्र पहलवान ने भाग लिया दंगल का आयोजन मंदिर समिति की ओर से दीनानाथ यादव, ग्राम प्रधान सत्तनराम यादव, श्याम नारायण यादव, विजय नारायण यादव, जयप्रकाश यादव, जय सिंह जी के अध्यक्षता में सकुशल संपन्न हुआ।

मंदिर समिति के अध्यक्ष दीनानाथ जी का कहना है कि यह दंगल कराने का मुख्य उद्देश्य शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ तथा पुरानी परंपराओं को जागृत रखने हेतु इस दंगल का आयोजन प्रतिवर्ष हर्सोल्लास के साथ विशाल रूप से मनाया जाएगा और हम आशा करते हैं कि हम रहे या ना रहे हमारी यह परंपरा हमारे ग्राम वासियों के द्वारा प्रतिवर्ष ऐसे ही हर्सोल्लास के साथ मनाया जाएगा।

कुछ लोगो के गुरूर को पानी-पानी करना है,अब तो गोल्ड मेडल जीतने के लिए पहलवानी करना है।

(ग्राम प्रधान सत्तन राम यादव)

मुझे उसको छुप-छुपकर देखने का शौक आज भी है,पर मुझे उसके पहलवान भाइयों का खौफ आज भी है।

(जय सिंह यादव)

पहलवान तो पहले हुआ करते थे,कई हार के बाद भी हार नहीं मानते थे,अब के पहलवान तो एक ही हार में हार में हार मान जाते है. उदास और निराश हो जाते है।

(जय प्रकाश यादव)

वक़्त ही एक कमजोर बच्चे को पहलवान बनाता है, और वक़्त ही एक पहलवान को बुढ़ापें में कमजोर बना देती है. सबसे बड़ा पहलवान तो वक़्त है.

(श्यामनारायण यादव)

आज के दौर में जो मुस्कुराता है,

जरूरत पड़ने पर दूसरों के काम आता है,

बिना डरे सच को बताता है,

वह भी एक बड़ा पहलवान है.

बड़े बुजुर्गों की बातों का रखते है बड़ा मान,

सुन छोरे – “खुदा मेहरबान तो गधा भी पहलवान।”

रिपोर्ट – शुभम् वर्मा UP 18 NEWS द ट्रू मिरर अखबार

 

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir