Saturday, August 30, 2025

धनलक्ष्मी श्रीनिवासन यूनिवर्सिटी, तिरुचिरापल्ली का एसोसिएट मीटिंग वाराणसी में आयोजित

धनलक्ष्मी श्रीनिवासन यूनिवधनलक्ष्मी श्रीनिवासन यूनिवर्सिटी, तिरुचिरापल्ली का एसोसिएट मीटिंग वाराणसी में आयोजित

 

(संतोष कुमार सिंह)

 

वाराणसी :- धनलक्ष्मी श्रीनिवासन यूनिवर्सिटी, तिरुचिरापल्ली के द्वारा सिगरा स्थित होटल कैस्ट्रिलो इन में एक एसोसिएट मीट का आयोजन किया गया इस मीट में विभिन्न स्कूलों के शिक्षक एवं प्रतिनिधि कई कोचिंग संस्थानों के संस्थापक एवं शिक्षक, कई प्रतिष्ठित करियर सलाहकार एवं एजुकेशनल कंसलटेंट उपस्थित थे | कार्यक्रम में यूनिवर्सिटी के डीन इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, डॉ संजय सिंह एवं डायरेक्ट ऐडमिशन, सतीश कुमार ने अपने वक्तव्य द्वारा यूनिवर्सिटी के छात्रों को प्लेसमेंट के लिये काफी ध्यान दिया जाता है ताकि छात्रों को अच्छे पैकेज पर जॉब मिल सके |

 

उक्त यूनिवर्सिटी में मैनेजमेंट, इंजीनियरिंग, मेडिकल, लॉ, नर्सिंग, आर्किटेक्चर, इत्यादि कई क्षेत्रों में कोर्सेज करवाए जाते हैं | डॉ संजय कुमार ने बताया कि झारखंड एवं बिहार के मेधावी छात्रों के लिए यूनिवर्सिटी की फीस में 50% की स्कॉलरशिप दी जा रही है और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत लड़कियों को अतिरिक्त 10% की स्कॉलरशिप भी दी जा रही है | ज्ञातव्य है कि धनलक्ष्मी श्रीनिवासन ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस तमिलनाडु के कुछ प्रमुख शहरों में वर्ष 1999 से सफलतापूर्वक चल रहे हैं और उक्त यूनिवर्सिटी को यूजीसी का अप्रूवल सन 2019 से मिला है यूनिवर्सिटी में चलाए जा रहे सभी कोर्स संबंधित काउंसिल्स से मान्यता प्राप्त हैं |

पवनी अप्पन और डॉक्टर संजय सिंह डीन स्कूल आफ इंजीनियरिंग ने मो. वसीम को पुष्प कुछ देकर सम्मानित किया, सुदीश शर्मा को आरोही कुमार सतीश कुमार एडमिशन हेड ने पुष्प गुच्छ और देकर सम्मानित किया |

 

कार्यक्रम में मंच संचालन प्रतिष्ठित करियर सलाहकार डॉ. अरुण दुबे (डायरेक्टर नेशनल कोचिंग सेंटर) ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन संस्था के प्रतिनिधि श्री पलानीअप्पन ने किया |

 

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सुदिश शर्मा (जेनेसिश स्टूडेंट कंसलटेंसी) वसीम अहमद ड्रीम्स एडु सर्विसेज का बहुमूल्य सहयोग रहा ||

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir