Friday, August 29, 2025

बयोश्री योजना के तहत सहायक उपकरण पाकर वृद्ध जनो के चेहरे पर छाई खुशी की लहर

बयोश्री योजना के तहत सहायक उपकरण पाकर वृद्ध जनो के चेहरे पर छाई खुशी की लहर

 

रोहनिया।अमरावती पुरुषोत्तम राजकीय दिव्यांगजन संस्थान एवं बचपन डे केयर सेंटर खुशीपुर में प्रभारी रमेश सिंह की देखरेख में बयोश्री योजना के अंतर्गत एलिम्को कानपुर द्वारा गुरुवार को वरिष्ठ जन वृद्ध महिलाओ एवं पुरुषों को व्हीलचेयर ,कमर बेल्ट, घुटना बेल्ट, कान की मशीन, बैसाखी ,वाकर छड़ी ,कमेट कुर्सी इत्यादि सहायक उपकरण वितरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन चंद्रावती एजुकेशनल विशेष विद्यालय हरसोस के निदेशक अरविंद सिंह ने किया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से विनित कुमार पाण्डेय ,अनिल कुमार माझी, अपूर्वा अग्निहोत्री,डॉ शिवम सेंगर, डॉ अशोक कुमार,सौरभ सिंह, सोनी झा, बिंदु यादव, रंजना सिंह, अनूप त्रिपाठी,प्रदीप यादव इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir