Friday, August 29, 2025

मिर्जापुर के जिगना थाना क्षेत्र में युवक की गला काटकर हत्या

मिर्जापुर के जिगना थाना क्षेत्र में युवक की गला काटकर हत्या

 

 

 

थाना जिगना क्षेत्रांतर्गत ग्राम कसधना गांव के घरवासपट्टी खेत में आशीष कुमार पुत्र सुरेश विंद उम्र करीब 25 वर्ष निवासी ग्राम कसधना थाना जिगना का शव पड़े होने की सूचना आज प्रातः करीब 7 बजे पुलिस को प्राप्त हुई। जिसके गले पर चोट के निशान है ।

 

 

सूचना मिलने पर पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे।

परिजनों से पूछताछ में यह बात पता चला कि मृतक आशीष रात्रि में अपने मामा (माता जी के बुआ के लड़के) के साथ कहीं गया था। प्रातः खेत में मृत अवस्था में मिला जिसके गले पर चोट का निशान है ।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir