Friday, August 29, 2025

वाराणसी कमिश्नरेट भेलूपुर थाने की बजरडीहां चौकी अंतरगत ऑनलाइन सट्टा

वाराणसी न्यूज़

 

वाराणसी कमिश्नरेट भेलूपुर थाने की बजरडीहां चौकी अंतरगत ऑनलाइन सट्टा लक इंडिया खतम होने का नाम ही नहीं ले रहा, सूत्र की माने तो जहां एक तरफ बजरडीहां चौकी प्रभारी की कार्यवाही से समसूल्हक नामक व्यक्ति के उप्पर कार्यवाही किया गया उसके द्वारा ये काला धंधा बंद हुआ,तो वहीं भोदे सोनकर ने अब अपना नया अड्डा तैयार कर लिया, अब ये तेलियाने के हरिजन बस्ती के अखाड़े के पास, मास नामक और नरसिम्हा नामक व्यक्ति द्वारा, तो वहीं दूसरा अड्डा बड़ी पटिया राजेश और बाबा टेलर द्वारा, फिर संचालन करने लगा,सूत्र की माने तो ये लंका के साकेत नगर का रहने वाला ये शख्स अपना काला कर्म, दुर्गा कुंड चौकी अंतर्गत चौकी के कुछ 200 मीटर दूरी पर hp पेट्रोल पंप के बगल में रोड पर ही नारियल पानी और केले का ठेला लगाकर भी ऑनलाइन सट्टा खेलाता हैं,सूत्र की माने वाराणसी के सट्टा संचालकों का मुख्य सरगना यही भोदे सोनकर हैं, अब देखना होगा वाराणसी कमिश्नरेट भेलूपुर इसे किस तरह संज्ञान में लेता हैं। और दुर्गाकुंड चौकी प्रभारी किस तरह से इस भोदे सोनकर का काला कारोबार बंद करवाते हैं

 

सट्टे की दुकान खुलने का टाइम सुबह 9 से रात 8 तक

 

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir