बड़ा हादसा होने से बचाई गोबरा के ग्राम वासियों ने
घटना गोबरहा गांव की है एक मैजिक चालक धान के पूआरा लेकर आ रहा था अचानक शार्ट सर्किट होने की वजह से गाड़ी में आग लग गई वह शख्स अनजान होकर मस्ती में चला जा रहा था जब गोबराह गांव के लोगों ने देखा और उसे पानी का छिड़काव करते-करते मैजिक चालक के ड्राइवर की जान बचाई कोई नुकसान ज्यादा क्षतिग्रस्त नहीं हुआ है ड्राइवर की जान बच गई है ड्राइवर ने शुक्रिया अदा किया गाव वालों का **