ग्राम सभा मुस्तफाबाद में संतोष सिंह के पुत्र आकस्मिक निधन पे लोकसभा चंदौली सपा प्रत्याशी पूर्व मंत्री वीरेंद्र सिंह पहुंच कर शोक संवेदना व्यक्त किया
उन्होंने कहा कि मैं इस परिवार से पिछले 40 वर्षों से मैं जानता हूं मैं उनके हर दुख हो या सुख हो मैं हमेशा इनके साथ खड़ा रहा हूं और आगे भी खड़ा रहूंगा चाहे मैं प्रत्याशी रहूं या ना रहूं ढाब गांव के जनता से मेरा पिछले कई वर्षों से लगाव रहा है मैं हमेशा अपने इस परिवार का साथ दिया है और गांव की जानते ने उन्हें आश्वासन दिया कि आप सदैव हमारे गांव का विकास ही सोचते हैं तो इस बार भी हम आपको ही चुन के लायेगे ऐसा गांव वाले और वहा के लोगों ने अस्वासन दिया आनंद सिंह बबलू राधेश्याम सिंह उपेंद्र सिंह पिंटू एडवोकेट दयाशंकर सिंह मनोज सिंह डब्बू अंकित सिंह छोटे आकाश सिंह इत्यादि मौजूद रहे