ग्राम सभा चांदपुर के मैदान में अंडर आर्म नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता सीपीएल सीजन 4 का किया उद्घाटन समारोह किया गया मुख्य अतिथि, डॉक्टर अभिषेक सिंह
जो सपा सांसद प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह के पुत्र हैं उन्होंने चांदपुर की जनता और युवा साथी से कि आप लोग युवा साथियों से अपील है कि आप लोग हमेशा अपने सेहत अपने परिवार ध्यान रखें साथ दे अपने मताधिकार का सही उपयोग करें किसी के बहकावे में न जाए और क्रिकेट टीम के चारों टीमों को उन्होंने सबको धन्यवाद किया और जाते-जाते उन्होंने यह भी कहा कि मेरे पिता का जो नाम आज जनता के बीच है उसे मैं सुनकर बहुत अपने आप को हर्ष महसूस करता हूं हमारे पिता लोगों की सेवा कर रहे हैं और मैं भी डॉक्टर स्वरूप लोगों की सेवा करता रहूंगा । स्वागत और सत्कार प्रिंस खान मंगरु सिंह छोटे सिंह आकाश सिंह अतुल सिंह समस्त चांदपुर गांव के लोग