मनोनीत राज सभा सांसद साधना सिंह से प्रदेश मंत्री सनातक रक्षक सेना विकास सिंह चंदेल , राष्ट्रीय मंत्री अमित सिंह उनके कार्यालय पर बुके देकर सम्मानित किया सनातन रक्षक सेना के कार्य के बारे में उन्हें अवगत कराया आगे भी उनका सनातन रक्षक सेना पर सहयोग बना रहे ऐसा आश्वासन सांसद साधना सिंघ ने कहां।
जन-जन तक प्रचार प्रसार करने के लिए विकास सिंह चंदेल और अमित सिंह से सनातन रक्षक सेना के सभी पदाधिकारी से आग्रह किया कि आप जनता तक अपनी पार्टी की उपलब्धियां बताएं और उन्हें समझाएं पार्टी कैसे लोगों की सेवा कर रही है