Friday, August 29, 2025

*बार- बेंच सद्भावना क्रिकेट मैच तियरा खेल स्टेडियम में होगा*

*बार- बेंच सद्भावना क्रिकेट मैच तियरा खेल स्टेडियम में होगा* — सोनभद्र 16 मार्च 2024 जनपद न्यायाधीश टीम एवं डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन सोनभद्र के बीच बार- बेंच सद्भावना क्रिकेट मैच 17 मार्च 2024 को समय 12 बजे दिन तियरा खेल स्टेडियम में सुनिश्चित हुआ है ! क्रिकेट मैच के मुख्य अतिथि न्यायाधीश श्री राजेंद्र सिंह (एच जे एस) प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय एवं विशिष्ट अतिथि न्यायाधीश श्री एहसानुल्लाह खां प्रभारी जनपद न्यायाधीश सोनभद्र होंगे तथा अतिथि के रूप में श्री देवेंद्र भाई पटेल एडवोकेट, श्री श्याम बिहारी यादव एडवोकेट व अध्यक्ष डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन सोनभद्र तथा श्रीमती पूनम सिंह अध्यक्ष सोनभद्र बार होगें ! सद्भावना क्रिकेट मैच में बेंच की तरफ से न्यायिक अधिकारी गण एवं बार की तरफ से एडवोकेट मैच के खिलाड़ी होंगे ! मैच संयोजक जगजीवन सिंह एडवोकेट एवम् स्वागताध्यक्ष डॉ अतुल प्रताप सिंह एडवोकेट रहेंगे हैं समस्त अधिवक्ता बंधुओ से अपील है कि मैच में उपस्थित हो ! क्या जानकारी जिला बार एसोसिएशन सोनभद्र के अध्यक्ष श्याम बिहारी यादव एडवोकेट ने दिया !

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir